कपास व सरसों के अच्छे भावों से किसान निहाल, व्यापारी भी खुश
अलवर,राजस्थान / हीरालाल भूरानी
खैरथल:: कस्बे की नई अनाज मंडी में इस समय कपास की जोरदार आमद के चलते किसान व व्यापारी काफी खुश नजर आ रहे हैं।इन दिनों मंडी में कपास की आमद 8 हजार पल्ले हैं। लाक डाउन व कोरोना की मार से जूझ रहे व्यापार जगत व मजदूर वर्ग सहित किसानों की दीपावली अच्छी रहने के आसार बन रहे हैं।इन दोनों मंडी में कपास का भाव 4500 से 5300 रुपए प्रति क्विंटल हैं। वहीं सरसों में इतिहास के नए भाव बने हुए हैं। मंडी में सरसों 5600 से लेकर 5850 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही हैं।बाजरा की आमद इस समय जोरों पर है। मंडी में आमद 800 कट्टे प्रतिदिन है। बाजरे का भाव 1340 से 1390 रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं दूसरी ओर सरकारी समर्थन मूल्य पर कपास खूब बिक रही हैं। मंडी सचिव सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि अब तक 2049 क्विंटल सरकारी खरीद हो चुकी है। बड़े रेशे वाली कपास के भाव 5725 व छोटे रेशे वाली कपास 5665 रुपए प्रति क्विंटल है। फोटो कैप्शन-मंडी में कपास के ढेरों पर बोली लगाते हुए।