औद्योगिक इकाईयो को पानी वितरण करने पर उपखण्ड अधिकारी ने 36 कुआ मालिकों को कारण बताओ नोटिस किया जारी ।
पाली, 09 जून।
पाली शहर में बिना किसी सक्षम अनुमति के कुओ से पानी निकालकर औद्योगिक इकाईयो को वितरण करने पर मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी ने 36 कुआ मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि पाली शहर में बिना किसी सक्षम अनुमति के कुछ कुआ मालिक भू-जल का दोहन करके इस जल का वाणिज्यिक उपयोग कर इसे औद्योगिक इकाईयो को वितरण कर रहे थे। ऐसे में इन कुआ मालिकों को जिला मजिस्ट्रेट अंश दीप के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण कानून के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इन कुआ मालिकों को मिला नोेटिस -
उपखण्ड अधिकारी तोमर ने बताया कि भू-जल का दोहन कर इस जल का वाणिज्यिक उपयोग किसी सक्षम अनुमति के कुओ से पानी निकालकर औद्योेगिक इकाईयो को वितरण करने पर डेण्डा रोड मंडली खुर्द इलाके मे 8, घुमटी रोड़ पुनायता क्षेत्र में 10, मंडिया रोड व औद्योगिक क्षेत्र में 10, मेघा टाउन में 2, पणिहारी चैराहा के पास 3 तथा पुनायता रीको औद्योगिक क्षेत्र में 3 कुआं मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सात दिवस में अपना प्रतिउत्तर देने के निर्देश दिये है।
मुकेश कुमार की रिपोर्ट