राजसमंद जिले में लगातार दिखने लगे पैंथर शावक
राजसमंद,राजस्थान
राजसमंद :- दोपहर केलवा थाने के निझरना खननक्षैत्र मे एक पैंथर शावक देखा गया जो कुछ ही दिन पूर्व जन्मा है। इसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने इसकी मां को आसपास होने की आशंका हुई। लेकिन मार्बल की लफरों के बीच फंसे इस शावक को मजदूरों ने बाहर निकाला और उसे दूध पिलाया। लेकिन लगातार युवा पैंथर के पंहुचने का डर बना रहा। बाद मे खान मालिकों ने सरपंच को सूचना दी और सरपंच ने इस शावक के बारे मे वन विभाग को सूचित किया। लेकिन यह पैंथर शावक कहां से आया इसके सबंध मे किसी को कोई जानकारी नही थी। उपवन संरक्षक के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची और शावक को कब्जे मे लेकर सुरक्षित जंगली ईलाके मे छोडा। गौरतलब है कि राजसमंद के मार्बल खननक्षैत्र मे मार्बल की वैस्टेज लफरों के बीच सुरक्षित स्थान मिलने से इन दिनों पैंथरों का आशियाना बना हुआ है जिसमे ये मादा पैंथर बच्चे देकर उनका पालन पोषण कर सकती है और इंसानों की नजर से दूर रह सकती है। लेकिन कुछ बडे होने के बाद ये शावक मादा की गैर मौजूदगी मे लफरों से बाहर निकल आते है।
- जयन्तिलालकोशिथल की रिपोर्ट