किशोरपुरा-पोंख में हर्षोल्लास से मनाया कर्नल बैंसला का जन्मोत्सव
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव ) किशोरपुरा मोड़ स्थित शिव मंदिर के पास समाज के पुरोधा कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के जन्मोत्सव को इस बार मंगलवार को दीपोत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया । बैंसला की याद में छायादार पेड़ भी लगाया गया जिसके पालन पोषण की जिम्मेदारी हजारी खटाणा को दी गई है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के गुड़ा उप तहसील अध्यक्ष राजेश खटाणा किशोरपुरा ने बताया कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के जन्मोत्सव पर गांव में समाज के हर घर में दीपावली की तरह मिठाई बनाई गई तथा दीपक जलाकर खुशियां मनाई गई है । जिसके बाद कर्नल बैंसला के फोटो चित्र पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला अमर रहे अमर रहे,कर्नल तेरी नेक कमाई तूने सुती कोम जगाई जैसे जयकारों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर जयन्तई मनाई । इस अवसर पर वक्ताओं ने बैसला के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया । इस मौके पर युवा नेता बजरंग पहलवान पोंख,रमेश खटाणा, प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा,राजेश खटाणा किशोरपुरा,शीशराम खटाणा, सुमेर लमोड़ किशोरपुरा,झण्डूराम खटाणा,हजारी खटाणा,धर्मपाल रावत,रोशन भाल्डू, कमलेश,विजेश रावत,सक्षम लमोड़,चुसीया खटाणा,लालचंद खटाणा,सुरेश खटाणा,छोटूराम खटाणा,सुभाष धाबाई सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।