स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में मतदाता साक्षरता क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्राचार्य डॉ रामकिशोर उपाध्याय ने जानकारी दी कि युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने और विधानसभा-लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय में गठित मतदाता साक्षरता क्लब की और से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए ईमानदार और योग्य प्रत्याशी का चुनाव करने और किसी भी प्रकार के दबाव में न आते हुए निष्पक्ष होकर निर्वाचन में भाग लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में मनीषा सोढा, पायल, रजनदीप, मेघा, नताशा, आरती, दीपक जोशी, नोवेश, विवेक, नीरज, पायल, खुशी सोनी, शिवानी आदि कुल 16 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कंचन जांगिड़ ने प्रथम, बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा आरती ने द्वितीय तथा बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा नताशा और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक का दायित्व संकाय सदस्य डॉ. विजय गुप्ता, सरस्वती मीना, साक्षी जैन तथा राजवीर मीना ने निभाया। कार्यक्रम में शिवराम मीणा, सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह ने सहयोग किया।