तृतीय एक दिवसीय शिविर में युवाओं ने बनाए मतदान जागरूकता पोस्टर
तृतीय एक दिवसीय शिविर में युवाओं ने बनाए मतदान जागरूकता पोस्टर
वुमन फिट तो इंडिया हिट कार्यक्रम का हुआ आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी )राजकीय महाविद्यालय खैरथल में मतदाता साक्षरता क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय एकदिवसीय शिविर के अवसर पर मतदान जागरूकता और महिला सशक्तीकरण की थीम पर विविध गतिविधियाँ आयोजित हुईं। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि एक दिवसीय शिविर में युवाओं ने कार्यक्रम का आरंभ अधिकारी डॉ. दीपक कुमार के निर्देशन में एनएसएस के लक्ष्य गीत की भावना को आत्मसात करते हुए किया। कार्यक्रम के आरंभ में योगा तथा जुम्बा गतिविधियाँ कराई गईं। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों को मतदान में शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय विद्यार्थी युक्ता व्यास को राज्य सरकार द्वारा स्कूटी दिए जाने और छात्र नोवेश कुमार को सीकर में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। स्वच्छ भारत की भावना को मूर्त रूप देते हुए विद्यार्थियों ने आठ समूहों में विभाजित होकर महाविद्यालय प्रांगण में श्रमदान करते हुए महाविद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए योगदान दिया। नेहरू युवा केन्द्र अलवर के निर्देशन और छात्रा रिंकी खातून के नेतृत्व में महिला दिवस के उपलक्ष्य में वुमन फिट तो इंडिया हिट कार्यक्रम के तहत 100 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें अंशु लोहतिया ने प्रथम, आरती ने द्वितीय और मंजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात युवाओं ने आठ समूहों में विभाजित होकर मतदाता जागरूकता से सम्बंधित स्लोगन व पोस्टर बनाए तथा आगामी लोकसभा चुनावों में युवाओं के मत प्रतिशत में वृद्धि का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सहयोगी संकाय सदस्य राजवीर मीणा ने युवाओं को रचनात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को निरंतर सक्रिय रहते हुए समाज की सेवा के लिए प्रयास करते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार, दीपक, अजय, निकिता, चेतना, संजना, बबलू, साक्षी आदि लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संकाय सदस्य विक्रम सिंह, सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल आदि सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।