होटल बुकिंग के नाम पर करता था ऑनलाइन ठगी: पुलिस ने खेतों में पीछा कर आरोपी को किया गिरफ्तार,
भरतपुर (शैलेंद्र गर्ग) डींग जिले के कैथवाड़ा थाना पुलिस ने एक ऑनलाइन ठगी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूचना पर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो, आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा लिया। आरोपी के मोबाइल चेक किए तो, उसमें जॉब देने के नाम पर ठगी के मैसेज थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी मदन लाल ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अलीम निवासी झेझपुरी खेड़ा बासोली वाले रास्ते पर बैठा हुआ है। वह ऑनलाइन ठगी कर रहा है। जैसे ही पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा तो, आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने खेतों में पीछा कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी के पास से दो मोबाइल को जब्त किया गया। जब उन्हें चेक किया तो, मोबाइल में जॉब देने के मैसेज और आवेदन के नाम पर रुपए डलवाने के मैसेज मिले। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह होटल में सस्ते दरों पर रूम बुकिंग के नाम पर भी ठगी करता है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।