पुलिस थाना नौगांवा मे डकैती के मुकदमे मे फरार 3000 रूपये के ईनामी आरोपी को पहाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहाड़ी ,डीग (भगवान दास)
पुलिस महानिरीक्षक रैंज भरतपुर रूपिन्दर सिंह आईपीएस व पुलिस अधीक्षक बृजेष ज्योति उपाध्याय आईपीएस जिला डीग के निर्देषानुसार सतीष कुमार यादव आरपीएस अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक सैक्टर कामां व गिर्राजप्रसाद मीणा आरपीएस वृत पहाडी के निर्देषन में थानाधिकारी पहाडी नरेश शर्मा उ.नि. द्वारा पुलिस थाना नौगांवा जिला अलवर से फरार 3000 रूपये का ईनामी बदमाश को दस्तयाब किया ।
विवरण :- दिनांक 27.12.2023 को थानाधिकारी पहाडी नरेश शर्मा उ.नि. को सूचना प्राप्त हुई कि आरिफ निवासी हेवतका वीमा की तरफ से पहाडी की तरफ आ रहा है जो पुलिस थाना नौगांवा मे डकैती के मुकदमे मे फरार चल रहा है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विषेष टीम का गठन कर नाकाबन्दी की गई तो शातिर बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर जंगल में पकडने में सफलता हासिल की। उक्त मुलजिम पर धारा 395 आईपीसी पुलिस थाना नौगांवा जिला अवलर राज0 से वांछित है तथा पुलिस अधीक्षक अलवर से 3000/रूपये की इनाम घोषित है। अभि. की दस्तयाबी की सूचना एसएचओ नौगांवा व कन्ट्रोल रूम अलवर को दी गई तथा पुलिस थाना नौगांवा का जाप्ता आने पर अभि. आरिफ पुत्र अजमद जाति मेव निवासी हेवतका थाना गोपालगढ जिला डीग को पुलिस थाना नौगांवा को सुपुर्द किया गया।