पहाडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 2000-2000 रूपये के 11 ईनामी बदमाश गिरफ्तार, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में चल रहे थे करीब 3 साल से फरार
पहाडी,डीग (भगवानदास)
पुलिस महानिरीक्षक रेंज भरतपुर रूपिन्दर सिंह आईपीएस एवं पुलिस अधीक्षक जिला डीग बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार यादव आरपीएस सैक्टर कामां व गिर्राजप्रसाद मीणा आरपीएस वृत पहाडी के निर्देशन में थानाधिकारी पहाडी नरेश शर्मा उ.नि. द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध चलाये जा रहे 3 दिवसीय अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए डकैती जैसे गंभीर अपराधों में वांछित चल रहे कुल 11 ईनामी अपराधियों को गिरफतार किया गया है।
विस्तृत विवरणः- महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर द्वारा रेंज स्तर पर विभिन्न अपराधों (स्थाई वारण्टी, उदघोशित अपराधी (पीओज), धारा 299 जा. फौ.) में वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे 03 दिवसीय विशेष अभियान के तहत दिनांक 27.12.2023 को कार्यवाही करते हेतु थानाधिकारी पहाडी नरेश शर्मा उ.नि. द्वारा थाना पर स्वयं के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अपने विवेक का उपयोग करते हुए बहादुरी से अलग अलग प्रकरणों में वांछित व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घोषित 2000-2000 रूपये के कुल 11 ईनामी अपराधियों को दबिश देकर व घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह अभियुक्त डकैती जैसे गंभीर अपराधों में वक्त घटना से फरार चल रहे थे। समस्त अपराधियों से विस्तृत पूछताछ जारी है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जावेगा।
इस कार्यवाही की गठित टीम में नरेश शर्मा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पहाडी, लक्ष्मण सिंह एएसआई पुलिस थाना पहाडी, जगदीश कानि. , वीरपाल कानि. , भूपसिंह कानि. , मुकेश कानि. ,अजयभान कानि. पुलिस थाना पहाडी शामिल रहे ।