राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय 'खैरथल - तिजारा के तत्वाधान में स्काउट मास्टर कोर्स का आयोजन
22-12-23 से 28-12-23 तक ग्राम चकोलिया में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) 16.0. स्काउट राजेन्द्र मीणा ने बताया कि नए जिले में यह पहला शिविर चल रहा जिसमें शिविर संचालक सुरेश शर्मा, मुकुट बिहारी, ओमप्रकाश, चन्द्रभान, लाल सिंह की टीम कार्य कर रही है। इस शिविर विभिन्न BTC कालेज के 55 सम्भागी प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिविर स्थल के विकास में सहयोग करते हुए मात्र चकोलिया के सरपंच सरजीत चौधरी, भामाशाह सुरेन्द्र चौधरी, हीरालाल चौधरी बधारे। भामाशाह सुमेन्द्र चौधरी ने शिविर केन्द्र के लिए रसोई के आवश्यक बर्तन एवं तीन बड़ी हेलोजन लाइट जिसकी कीमत लगभग 12500) रु. जिला मुख्यालय को देकर अच्छी शुरुआत की। आज शिविर में स्काउट के सहायक राज्य संगठन आयुक्त, उदयपुर प्रमोद कुमार शर्मा पधारे। बोपने जिला मुख्यालय के लिए बधाई एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। मंच संचालन मुकुट बिहारी गुप्ता ने किया।