सांसद बालक नाथ का विवादित वीडियो फिर आया, बोले यह तो भारत और पाकिस्तान का मैच
बाबा बालकनाथ ने कहा कि यह चुनाव भारत पाकिस्तान मैच की तरह है. जिस तरह एक-एक रन के लिए खिलाड़ी मेहनत करता है उसी तरीके से आपको एक-एक वोट के लिए मेहनत करनी होगी. मौका लगे तो छक्का जरुर लगाना.
तिजारा (मुकेश कुमार) तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद बाबा बालकनाथ का एक विवादित बयान वाला वीडियो एक बार फिर सामने आया है। एक भाषण में वे विधानसभा चुनाव-2023 की तुलना भारत-पाकिस्तान के मैच से कर रहे हैं। यह वीडियो टपूकड़ा की क्रिश और त्रिहान सोसाइटी का है। वीडियो में बाबा बालकनाथ कह रहे हैं कि देखिए भारत-पाकिस्तान का मैच है इस बार। भाई है कि नहीं इस बार भारत- पाकिस्तान का मैच। यहां जीत की ही लड़ाई नहीं है। यहां वोटिंग प्रतिशत की भी लड़ाई है। उधर वोटिंग प्रतिशत कितना होता है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है। वो कबीले एक हो गए हैं सारे, उनके मंसूबे वोटिंग परसेंट से परास्त करेंगे तो आने वाले भविष्य में फिर वे एक होकर ऐसे मंसूबे नहीं करेंगे कि हमारे सनातन धर्म को हराने की साजिश करें। इसलिए वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ाना है। इनका विवादास्पद वीडियो पहले भी एक सामने आया था जिस पर इन्हें नोटिस तक मिला है। इस मामले में बाबा बालकनाथ ने कहा है भारत-पाकिस्तान मैच की बात कही थी, वोटिंग परसेंट पर ही हमारा मैच है।
तिजारा विधानसभा सीट मुस्लिम और यादव बाहुल्य है
बाबा बालकनाथ ने सोमवार शाम को टपूकड़ा और भिवाड़ी के सूरज सिनेमा के पास की सोसाइटी में लोगों को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया. टपूकड़ा में बाबा बालकनाथ ने करीब दो ढाई सौ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उधर वोटिंग प्रतिशत कितना होता है यह बताने की आवश्यकता नहीं है. तिजारा विधानसभा सीट मुस्लिम और यादव बाहुल्य है. यहां पर कांग्रेस पार्टी की ओर से इमरान खान को प्रत्याशी बनाया गया है.
22 अक्टूबर को भी दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि बाबा बालकनाथ ने 22 अक्टूबर को भी तिजारा में ऐसा ही विवादित बयान दिया था. वहां उन्होंने गोठड़ा की श्रीमती धर्मशाला में संबोधित करते हुए कहा था कि इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो 1440 होंगे और पड़ेंगे 1450 से ज्यादा. निर्वाचन आयोग वाले सोचेंगे इतने वोट कहां से पड़ गए. जांच करते रहो लेकिन वोट तो पड़ चुके होंगे. इस पर तिजारा रिटर्निंग अधिकारी अनूप सिंह ने उनको नोटिस भी थमाया था. बाबा बालकनाथ का नामांकन भरवाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आए थे. राजस्थान विधानसभा चुनावों में तिजारा सीट ‘हॉट सीट’ बनी हुई है.