आचार संहिता में अब तक 9384706 रुपए की अंग्रेजी शराब जप्त की व 571375 रुपए की वाश करवाई नष्ट
आचार संहिता लागू होने के पश्चात अब तक 4 करोड़ 36 लाख 67 हजार 206 रुपए की अंग्रेजी शराब व देसी शराब जप्त व नष्ट कराई
खैरथल (हीरालाल भूरानी )खैरथल तिजारा जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 93 लाख 84 हजार 706 रुपए की अंग्रेजी शराब जप्त की गई साथ ही 5 लाख 71 हजार 375 लीटर वाश नष्ट करवाई गयी। जिला कलक्टर श्री ढाका ने बताया कि किशनगढ़ बास से आबकारी विभाग ने 70965 लीटर शराब जिसकी कीमत तकरीबन 41 लाख 81 हजार 250, मुंडावर विधानसभा क्षेत्र से 26775 लीटर शराब जिसकी कीमत तकरीबन 15 लाख 76 हजार 765 व तिजारा विधानसभा क्षेत्र से 25441 लीटर शराब जिसकी कीमत तकरीबन 1698525 है
उन्होंने बताया इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा भी जगह-जगह कार्रवाई कर खैरथल पुलिस सर्किल से कुल 1023 लीटर अंग्रेजी शराब व 3 लाख 74 हजार वाश जिसकी कीमत तकरीबन 2 करोड़ 27 लाख 51हजार 317 जप्त व नष्ट कराई गई। इसी प्रकार भिवाड़ी पुलिस सर्कल से 2161 लीटर अंग्रेजी शराब व 22 हजार 90 वाश जिसकी कीमत तकरीबन 25 लाख 52 हजार 902 , तिजारा अपनी सर्कल से 1707 लीटर अंग्रेजी शराब व 1 लाख 75 हजार 285 वाश जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 9 लाख 6 हजार 446 जप्त व नष्ट करवाई गई। जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि आगामी चुनाव को मध्य नजर रखते हुए आगे भी आबकारी विभाग व पुलिस विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाही कराई जाती रहेगी।