आखिर विधवा मां कैसे करें अपनी बेटियों की शादी: घर में नहीं है फूटी कौडी, पति व बेटे की हो चुकी हैं मौत
मेहनत मजदूरी से भरता है परिवार अपना पेट
मंजू व बबीता की 11 दिसंबर को होनी है शादी
बेटियों की शादी करने के लिए विधवा मां के पास नहीं है रुपैया
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे के पास किरोड़ी रोड पर स्थित एक परिवार की व्यथा सुने तो हर कोई का दिल पसीज जाएगा l किरोड़ी रोड पर एक परिवार जिसमें दो लड़कियां मंजू व बबीता की शादी आगामी 11 दिसंबर को होनी तय है l लेकिन लड़कियों के पिता व भाई की मौत हो जाने के कारण परिवार के पास लड़कियों की शादी करने के लिए उसकी विधवा मां विमला देवी के पास फूटी कोडी भी नहीं है l आखिर विमला कैसे इन बेटियों की शादी कर पीले हाथ करेगी यह भगवान के ही भरोसे हैं l
11 दिसंबर को दोनों बेटियों की शादी तो तय हो गई लेकिन जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे ही उनकी विधवा मां कमला देवी को चिंताएं सताए खाए जा रही है l आखिर करें तो क्या करें अब इस गरीब परिवार को भामाशाहों व सामाजिक संगठनों की आवश्यकता है ताकि इन लड़कियों की शादी में मदद कर सके अगर सभी की थोड़ी थोड़ी मदद मिले तो लड़कियों के पीले हाथ हो जाएंगे l इतना ही नहीं इस परिवार के पास रहने के लिए सिर्फ और सिर्फ एक टिन शेड व छप्पर का मकान है जिसमें यह लोग अपना जीवन यापन करते हैं l
यदि आप इस गरीब परिवार को एक भामाशाह सामाजिक संगठन आदि के रूप में मदद करना चाहते हैं जिससे इस परिवार को लड़कियों के हाथ पीले करने में सहायता मिल सके तो तो आप भी इनके मदद कर सकते हैं
परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के जानकारी निम्नानुसार है
नाम- विमला देवी
खाता संख्या- 61277863014
बैंक- SBI CHIRANA JHUNJHUNU
IFSC CODE:- SBIN0031336