पाइपलाइन लीकेज के चलते 2 महीने से नहीं पानी को तरस रहे वासिंदे: अधिकारीयों व कर्मचारी को अवगत करवाने के बाद भी नहीं हो रहा समाधान
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के काकरिया में वार्ड नंबर 1 ढाणी प्रेम सिंह वाली व नावड़ी में 2 महीने से रास्ते में पाइपलाइन लकीज होने से पानी का संकट चल रहा है। इस पाइपलाइन की सप्लाई भेरुजी मंदिर वाली टंकी से ढाणी जोशी वाली होती हुई ढाणी प्रेम सिंह वाली व नावडी में पहुंचती है। रास्ते में जोशी वाली ढाणी के पास लकीज होने से व्यर्थ पानी भरा है। पानी की सप्लाई आगे नहीं पहुंच पाती है। वार्ड पंच श्रवण सिंह कसाना ने बताया कि इस बारे में सरपंच रोहिताश गुर्जर व जलदाय विभाग की कर्मचारियों अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। यह पेयजल योजना कुंभाराम लिफ्ट परियोजना नहर एलएनटी कांटेक्ट का पानी की सप्लाई आती है।
वार्ड पंच ख्याली राम सैनी ,पप्पू राम सैनी ,सांवरमल सैनी ,शीशराम सैनी, इंद्राज सैनी, ओम प्रकाश सैनी ,भागाराम नावड़ी आदि ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बताया कि टूटी हुई पाइप लाइन को ठीक कराने के लिए कर्मचारी को कई बार अवगत करवा दिया है। उसके बाद में उच्च अधिकारियों को व सीएम सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह को भी समस्या अवगत करवा दी लेकिन आश्वासन सिवाय कुछ नहीं मिला। इन दोनों ढाणियों के लोगों की आबादी डेढ़ सौ के करीब है। आक्रोशित ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं को जवाब दिया जाएगा।