आंगनबाड़ी केंद्रों पर की ड्रेस वितरण: नन्हे मुन्हे बच्चो के चेहरे पर दिखी मुस्कान
उदयपुरवाटी (झुंझुनू , राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) पांच बती के पास विद्यालय में 15,16 व 18 चिन्हित आंगन बाड़ी केंद्रों के सभी नन्हे मुन्नों को सीडीपीओ मुकेश शर्मा की प्रेरणा से वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी व समाजसेवी डॉ.राजेंद्र कुमावत द्वारा कार्यवाहक प्राचार्य बजरंगलाल के आतिथ्य में ड्रेस वितरण की गई।नई ड्रेस पाकर नन्हे मुन्नों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।ड्रेस वितरण के दौरान उपस्थित आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं व अभिभावक जनों को संबोधित करते हुए डॉक्टर कुमावत ने बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की और बताया की मौसम के अनुसार मिलने वाले फल सब्जियां व दुग्ध सेवन कराकर नोनिहालों को कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है।उन्होंने पेट की कीड़े व खून की कमी को दूर करने के उपाय बताए साथ ही इस ऋतु में गुड़ व तिल से बने व्यंजनों को खाना मुफीद बताया।मालिश के महत्व को बताते हुए कहा इस ऋतु में शरीर पर रोज नहाने से पहले मालिश कर थोड़ा धूप सेवन जरूर करना चाहिए।नाक में व नाभि में भी रोज तेल लगाने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है अतः रोज स्नान करने के बाद इसका प्रयोग करना चाहिए। आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सुमन योगी, राजबाला कुमावत, सुमनराठी, विद्याशर्मा, मनफूली, सोनिया सहायिका, शांति कार्यकर्ता सहित बच्चो के अभिभावक उपस्थित रहे