संस्कृत शिक्षा विभाग में मंडल सिस्टम लागू करने की मांग
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) सामान्य शिक्षा विभाग की तरह संस्कृत शिक्षा विभाग में भी मंडल सिस्टम लागू करने की मांग को लेकर राजस्थान संस्कृत विभागीय संघ शिक्षक के ब्लॉक अध्यक्ष नरेश मीणा के नेतृत्व में शिक्षकों की ओर से मुख्यमंत्री सलाहकार राजकुमार शर्मा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में सभी पदों के लिए नियोक्ता अधिकारी निदेशक संस्कृत शिक्षा है। जिसमें संस्थापन से लेकर सभी छोटे बड़े कार्य निदेशालय जयपुर की ओर से संपादित किए जाते है। इस वजह से सीमांत जिलों के शिक्षकों को अपने छोटे छोटे काम करवाने के लिए जयपुर जाना पड़ता है। जबकि सामान्य शिक्षा में जिला स्तर व मंडलस्तर पर कार्यालय है। संस्कृत शिक्षा विभाग में मंडल सिस्टम लागु होने से शिक्षकों के एसीपी, नियिमितकरण, स्थायीकरण, प्रमोशन, स्थानांतरण सहित अनेक कार्य जिला स्तर व मंडल स्तर पर हो सके। इसके अलावा वर्तमान में संभागीय कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों को उचित अधिकार मिल सकेंगे।