मैं विधायक बना तो उदयपुरवाटी नगरपालिका को बनायेंगे नगरपरिषद व सीवरेज लाईन डलवायेगें - शुभकरण चौधरी
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने रात्रि चौपाल में की बड़ी घोषणा
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने शनिवार को वार्ड न.20 में स्थित रात्रि चौपाल को सम्बोदित करते हुये बड़ी घोषणा की है। पूर्व विधायक चौधरी ने कहा कि आप सब ने 50 दिन बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में अपार समर्थन दिया तो मैं नगरपालिका को नगरपरिषद में क्रमोन्नत करवारूंगा। आपने जिसे अपना आर्शिवाद दिया वो तो आपके नगरपालिका शहर को ग्राम पंचायत बनाने के प्रयासों में अपना पूरा दम खम लगा रहा है। जिसका परिणाम आप देख भी रहे हो। राज्य सरकार के घोषणा पत्र को पूरा करने के लिये सभी उपखंड मुख्यालयों पर सरकारी कॉलेज ट्रोमा सेंटर खोले गये है। राजनेता जनता को पानी नही पिला सकता वो कैसा राजनेता है। मैं विधायक बनते ही पहले एक वर्ष में प्रत्येक घर में 24 घण्टे पानी की सप्लाई पहुंचाना ही ध्येय होगा। वही नगरपालिका पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते सीवरेज लाईन की सबसे ज्यादा जरूरत है। उसकी भी शहर को सौगात दिलाई जायेगी। इससे पहले वार्ड के लोगों ने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान नगरमंडल अध्यक्ष लक्ष्मणराम सैनी, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र ढ़ेनवाल, कैलाश महाराज, शंकर महाराज, मीणा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारीलाल मीणा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, पूर्व पार्षद रामावतार कुमावत, बजरंगलाल जांगिड़, ताराचंद चौधरी कमांउडर, सोनाराम मीणा, पूर्व पार्षद भोमाराम सैनी, पूर्व पार्षद महेन्द्र अग्रवाल मंडावा वाले, सुभाष हरलालका, जीतू शाह, श्रीकांत महाराज, महाबीर खण्डेलवाल, केसरदेव महाराज, वेदप्रकाश शर्मा, लोकेश मीणा, हरि मीणा, शंकरलाल सोनी, शंकरलाल दर्जी, अनिल टेलर, रामरतन शर्मा, ललित सोनी, नितेश सैनी, अजय गोदारा, सुरेश दर्जी, गोपाल दर्जी, मो. सरीफ, पार्षद , उमेश कुमावत, धनश्याम स्वामी, छाजूराम डिग्वाल, पप्पू रैगर, गोपाल अग्रवाल, सुनील सैनी, ओमप्रकाश अग्रवाल, दलिप अग्रवाल, धनश्याम अग्रवाल, सीताराम सोनी, रमेश सोनी, मुकेश मीणा, महाबीर महंत, सुरेश महंत, ओमप्रकाश शाह, राजेन्द्र प्रसाद शाह, दीनदयाल जीनगर, गोपाल मीणा, पवन वकील आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता पवन शाह ने किया।