श्रवण वैद्य मे सेवानिवृत्ति में उमड़े गांव ढाणियों के लोग:मंत्री गुढ़ा ने वैद्य को सरप्राइज में बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी की सौंपी चाबी
श्रवण वैद्य के सम्मान में उमड़े गांव ढाणियों के लोग---- दर्जनों घोड़ियां डीजे बैंड बाजा जगह-जगह लगे तोरण द्वार नेवरी से गुड़ा तक पैदल नाचते गाते निकला हजारों लोगों ने जुलूस--- मंत्री गुढ़ा की ओर से वैद्य को सरप्राइज में बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी की सौंपी चाबी--- 35 साल एक ही गांव में सरकारी सेवा देने का बनाया रिकॉर्ड--वैद्य के ग्रामीणों से हैं अटूट रिस्ते
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
नेवरी गांव के आयुर्वेदिक औषधालय के वैद्य श्रवण कुमार जोशी का शुक्रवार को सेवानिवृत्ति कार्यक्रम समारोह यादगार रहा। कार्यक्रम की सरकार के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा खुद मेजबानी कर रहे थे। वैद्य के सम्मान के लिए आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधियों के अलावा कई सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोग शामिल हुए। लोगों ने जोशी को उपहार स्वरूप भांति-भांति के उपहार भेंट किए। श्रवण कुमार जोशी करीब 35 साल पहले औषधालय में उपवैद्य के पद पर स्थापित हुए थे। उस समय उनकी उम्र मात्र 25 साल थी। उन्होंने नौकरी के साथ पार्ट टाइम लोगों की भलाई में लगाया। लोगों का कहना है कि वैद्य किसी भी जाति धर्म समुदाय में चाहे दुख की घड़ी हो चाहे सुख की घड़ी हो हमेशा उस परिवार के बीच खड़े रहे हैं। कहते हैं कि लोगों के आपसी झगड़ों को भी वैद्य बहुत ही आसानी से निपटाने में कामयाबी हासिल कर लेते हैं। वैद्य की खासियत रही है कि जो व्यक्ति उनके एक बार संपर्क में आ जाता है वह उनसे कभी दूर होने की सोचता ही नहीं है। मंत्री गुढ़ा ने अपने उद्बोधन में इस बात को स्वीकार किया कि आज मैं जो कुछ हूं उसमें सबसे बड़ा योगदान वैद्य का रहा है। सीएम सलाहकार डॉक्टर राजकुमार शर्मा के पिता रामनिवास शास्त्री ने कहा पंडाल में अपार भीड़ इस बात की साक्षी है कि वैद्य ने ग्रामीणों से सरकारी नौकरी के साथ साथ सेवा भाव भी निभाया है। समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि धन दौलत से व्यक्ति बड़ा नहीं होता यद्यपि उसके कर्म ही उसे महान बनाते हैं। वैद्य इंसानियत की साक्षात मिसाल है। उनका 35 साल के सेवाकाल की खरी कमाई आज हमारे सामने है। वेद्य का नेवरी गांव के पंचायत भवन से नेवरी गांव,दरबार जोड़ी,सेकूवाला की ढाणी से भेरुजी स्टैंड होते हुए गुड़ा के बस स्टैंड से मुख्य बाजार,गोपीनाथजी मंदिर होकर पैदल चलकर जुलूस के रूप में घर तक पहुंचे । वैद्य के काफिले में दर्जनों डीजे,घोड़ी, बैंड बाजा सहित करीब 200 से अधिक गाड़ियां,सैकड़ों मोटरसाइकिल एवं हजारों लोग मंत्री गुढ़ा सहित कई गणमान्य लोग पैदल चल रहे थे। ग्रामीणों ने वेद्य का जगह-जगह तोरण द्वार लगाकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन भवानी सिंह शेखावत द्वारा किया गया। इस अवसर पूर्व सरपंच सुनीता कंवर,कैप्टन सुमेर सिंह,कैप्टन नरपत सिंह,तेजपाल सिंह हवलदार,आईईएस अर्जुन सैनी, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, पूर्व तहसीलदार गजानंद शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयसिंह नेवरी,शिवम गुढ़ा,संजय गुढ़ा,नरेंद्र गुढा, अजय गुढ़ा,महिपाल सिंह गुढ़ा, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा,निशा कंवर,किशोरपुरा की पूर्व सरपंच विमला मीणा,पूर्व कमिश्नर केआर सिलोलिया, समाजसेवी उमेश शर्मा, पूर्व सरपंच शीशराम खटाणा ककराणा,ख्यालीराम गठीला, राजेश खटाणा किशोरपुरा,राजेंद्र मारवाल, उदयपुरवाटी चेयरमैन रामनिवास सैनी,भवानी सिंह शेखावत नेवरी, पूर्व सरपंच राम सिंह शेखावत,कुलदीप सिंह काली पहाड़ी, रविंद्र सिंह, मनसा सैनी, उमराव गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे।