बहुजन समाज पार्टी द्वारा सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति आंदोलन के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन 22 को अभिनंदन मैरिज गार्डन में होगा आयोजित

May 20, 2023 - 18:06
 0
बहुजन समाज पार्टी द्वारा सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति आंदोलन के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन 22 को अभिनंदन मैरिज गार्डन में होगा आयोजित

गुढ़ागौड़जी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव/ चौथमल शर्मा) बहुजन समाज पार्टी द्वारा सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति आंदोलन के तहत युवा कार्यकर्ता सम्मेलन दिनांक 22 मई 2023 को 11 बजे अभिनंदन गार्डन , सरकारी हॉस्पिटल के पिछे गुढा गौडजी उदयपुरवाटी में आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामजी गौतम राज्यसभा सांसद एवं केन्द्रीय कोर्डिनेटर , राजस्थान बहुजन समाज पार्टी होंगे ।अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल होंगे ।विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव सज्जन लाल चुडी,ज़ोन प्रभारी बलवीर सिंह काला, जिला प्रभारी दारासिंह कलवा , मखन लाल सैनी , ज़िलाध्यक्ष सुभाष चंद मारिगसर, खेतडी पूर्व  विधायक पूरणमल सैनी , ब,स. पा , नेता मनोज घुमरिया, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चारावास, ज़िला महासचिव संजय शास्त्री, ज़िला सचिव सरदार सिंह बालान , ज़िला महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुरवाटी विधानसभा के अध्यक्ष सुभाष चंद वर्मा करेंगे । युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में अनुसूचित जाति/ जनजाति, ओबीसी को निजी क्षेत्र में आरक्षण, अनुसूचित जाति/जनजाति ओबीसी को बैकलोग विशेष भर्ती अभियान चला कर पूरा किया जाए, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के हो रहे पेपर लीक प्रकरण की CBI से जाँच करवाई जाए , राजस्थान में आरक्षण का कोटा जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जाति का 18 प्रतिशत एंव अनुसूचित जनजाति का 14 प्रतिशत किया जाए , 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान अनुसूचित जातियों एवं जन जातियों पर दर्ज मुकदमों को वापिस किया जाए , किसानों का कर्ज़ा माफ़ किया जाए भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की राजस्थान में स्थापित प्रतिमा स्थलों के चारों ओर चार दीवारी विकसित कर सुसज्जित पुस्तकालय स्थापित किया जाए , उदयपुरवाटी क्षेत्र की नेवरी गाँव में अनुसूचित जाति समाज की पुश्तैनी श्मशान भूमि को यथावत रखा जाए एवं उदयपुरवाटी  विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति / जनजाति वर्गों पर हो रहे ज़ुल्म ज़्यादातियो भू माफ़ियाओं द्वारा इन वर्गों की कृषि भूमि पर ज़बरन किये जा रहे कब्जो को हटवाने , महिलाओं पर गैंग रेप बलात्कार की घटनाओं को बंद करने तथा उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी को भयमुक्त वातावरण प्रदान करना ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................