बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें पानी भरने का लिया संकल्प
बाघोली (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव/ राकेश सैनी) बाघोली गांव में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ता रामावतार सैनी के नेतृत्व में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें पानी भरने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर एडवोकेट मोतीलाल सैनी उदयपुरवाटी ने बताया कि पर्यावरण संतुलन एवं प्रकृति के पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने के लिए बेजुबान पक्षियों एवं वन्य प्राणियों का संरक्षण करना हमारे लिए बेहद जरूरी है । जीएसएस अध्यक्ष मेघराज सैनी ने बताया कि भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें नित्य पानी भरने का सबसे बड़ा पुनीत कार्य है । परिंडा अभियान में जीएसएस अध्यक्ष मेघराज सैनी, बीएल सैनी, किसान नेता धन्नाराम सैनी, मुन्ना वाल्मीकि, व्याख्याता रामचंद्र गुर्जर, अध्यापक नरेंद्र कुमार सैनी, प्रभु राम सैनी, श्योलाराम गुर्जर, पवन माडी, लालचंद सैनी, राकेश सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे ।