निर्झरा धाम राणासर में 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के चौथे रोज हुई राम दरबार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान लगे भगवान श्री राम के जयकारे --चला निवासी महादेव सिंह काजला मुख्य यजमान रहे---झुंझुनू नीमकाथाना की सीमा पर स्थित है निर्झरा धाम आश्रम----राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया भी रहे मौजूद
उदयपुरवाटी ,(सुमेर सिंह राव )
झुंझुनू नीमकाथाना की सीमा पर स्थित निर्झरा धाम आश्रम राणासर में चल रहे 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के चौथे रोज नवनिर्मित मंदिर में राम दरबार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संत माधव दास जी महाराज के सानिध्य में पंडितों द्वारा करवाई गई। राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा के दौरान नवनिर्मित मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री राम के खूब जयकारे लगे l 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के आयोजक कर्ता राजकुमार जाखड़ के सानिध्य में भगवान श्री राम दरबार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विद्वान पंडितों द्वारा करवाई गई l
राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मुख्य यजमान चला निवासी महादेव सिंह काजला रहे l वही मंदिर परिसर में चल रहे 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के चौथे दिन आए हुए मेहमानों का यज्ञ सेवा समिति द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया l बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की l एवं रासलीला का भी श्रद्धालुओं ने जमकर लुत्फ उठाया l आगामी 16 मई को 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का समापन होगा l इस दौरान आचार्य चिरंजीलाल शास्त्री ,राजकुमार शास्त्री, पवन कुमार ,सीताराम, बजरंगदासनीमकाथाना के पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर, यज्ञ सेवा समिति के अध्यक्ष बंशीधर जाखड़ ,यज्ञ सेवा समिति के संयोजक राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया, वीरेंद्र कुड़ी, नाथू लाल शर्मा ,मनीष चौधरी, कैप्टन रामनिवास ताखर, पूर्व तहसीलदार गजानंद शर्मा , सहित काफी संख्या में लोग मंदिर परिसर में मौजूद रहे l