हाई-वोल्टेज बिजली तार टूटने से नीमूचानां के चौथमल की ढाणी स्थित कच्चे छप्पर पोश मकान में लगी आग
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के गांव नीमूचानां के गांव के चौथमल की ढाणी में दोपहर को बिजली की उच्च क्षमता लाइन टूटने से कच्चे छप्पर पोश मकान में आग लग गई। जिससे झोपड़ी में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई।युवा नेता राकेश दायमा ने बताया कि दोपहर को बिजली की लाइन टूटने के कारण यह हादसा हुआ है जिससे गरीब किसान गिरधारी पुत्र रतनलाल ओर मिठ्ठनलाल,कालूराम,चौथमल की कडबी में आग लग गयी।आग लगने से 20- पाईप, 1-कूलर, 150 मन वाजरे की कड़बी, 1 पानी की टंकी, 5 जोड़ी बच्चों के कपडे़,3 तिरपाल सहित लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और पाईप लगाकर आग बुझाने का कार्य किया गया और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।