पचलंगी के भामाशाह गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने पिताजी की स्मृति में माता से करवाया कक्षा कक्ष का शिलान्यास
उदयपुरवाटी,(सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में ग्राम पचलंगी के भामाशाह गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने पिताजी स्व॰ मानसिंह शेखावत की स्मृति में अपनी माताजी इचरज कंवर के कर कमलों से एक कक्षा-कक्ष मय बरामदे व रेम्प की नींव लगाकर शिलान्यास किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य स्नेहलता ने इस कार्य हेतु भामाशाह गजेन्द्र सिंह शेखावत को प्रेरित किया जिस पर भामाशाह ने अपनी सहमति प्रदान की जिसका शिलान्यास विद्यालय प्रांगण में किया गया। शिलान्यास का पूजन विधि विधान से पंडित विनोद कुमार जोशी पचलंगी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासी राकेश बड़सरा, लालचंद बड़सरा, एसएमसी अध्यक्ष कालूराम सैनी, जीतराम कुड़ी, , विजय कुमार टेलर, लाल मोहम्मद, उपस्थित रहे एवं विद्यालय के शिक्षक श्री भवानी शंकर, भंवर कंवर, निर्मला सैनी, अनिता, दर्शना सैनी, विरेन्द्र कुमार, परमवीर सिंह, शिवराज सिंह, सन्नी पाराशर, प्रेम कुमारी, विद्या देवी, सुशीला मीणा, आदि उपस्थित रहे। एवं विद्यालय परिवार ने शेखावत परिवार का आभार व्यक्त किया।