दो दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल व क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ हूआ समापन
टोडी वाले बालाजी मेले में 11 00 रुपए की अंतिम दंगल में नारनौल के पहलवान ऋषभ ने मुकाबला जीता
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
नेवरी के टोडी वाले बालाजी के दो दिवसीय मेले का कुश्ती व क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ समापन हुआ कुश्ती में खोरी, पाटन, नीमकाथाना ,कालोटा, नारनौल, काकरिया आदि पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती ₹100 से लेकर ₹11000 तक हुई। 1100रू का अंतिम कुश्ती का मुकाबला नारनोल के ऋषभ व खोरी के बृजेश के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबला दिखाते हुए नाडोल के पहलवान प्रथम रही। क्रिकेट प्रतियोगिता में गुड़ा ढहर टीम विजेता व दिलवाले क्रिकेट क्लब ककराना की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें गुर्जर की टीम विजेता रही। विजेता व उपविजेता ट्टीम को भाजपा नेता जय सिंह माठ ,आनंद सिंघानिया, विक्रम गुर्जर चंवरा आदि अतिथियों ने 7100 रुपए नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन शक्ति सिंह, अंतेश मीणा, अशोक सैनी ने बताया कि मैन ऑफ द मैच प्रिंस गुढा रहे ।मेले में लगे कई भंडारे भक्तों ने मंदिर मै प्रसाद चढाकर मांगी। इस मौके पर पुजारी निक्कू दास महाराज, जेपी सैनी ,बनवारी लाल ,कैप्टन नरपत सिंह, कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा ,भरत सिंह सूबेदार, महिपाल सिंह ,ओम प्रकाश, बजरंग लाल, तेजपाल, बद्री प्रसाद हवलदार ,रामनारायण, सरवन सैनी सहित कई भक्तजन उपस्थित थे।