मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने चलाया गांवों में अभियान
बाघोली (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव/राकेश सैनी) मतदाताओं को जागरूक करने के लिए"वीप अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा इन दिनों उपखण्ड उदयपुरवाटी के गांवों में अभियान चलाया जा रहा है। सीडीपीओ मुकेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को स्वीप के अंतर्गत बाल विकास परियोजना उदयपुरवाटी के बड़ागांव , मनणसास व पचलंगी सेक्टर में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए महिला पर्यवेक्षक सुनीता गोदारा, तारामणि नुनिया व परमेश्वरी सैनी द्वारा उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी मानदेय कर्मियों को अपने परिवार व आसपास के परिक्षेत्र में 18 वर्ष के युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया गया।