मां शाकंभरी के प्राकट्य दिवस पर 6 जनवरी को विशाल पैदल चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां जोर शोर से
घर-घर महिलाएं माता के भजनों के साथ लगा रही हैं चुनरी की बूटियां
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे से निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल मां शाकंभरी सकरायधाम तक माता के प्राकटय दिवस पर 6 जनवरी को विशाल पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी l चुनरी यात्रा को लेकर घर-घर महिलाएं चुनरी के बूटी लगाने का काम माता के भजनों के साथ कर रही है l 6 जनवरी को माता की प्राकट्य दिवस पर उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक पैदल निशान चुनरी यात्रा में श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते माता के दरबार में पहुंचेंगे lचलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है जैसे भजनों के साथ महिलाएं नाचती गाती थिरकती माता की चुनरी की बूटिया लगा रही है l रविवार को कस्बे के वार्ड नंबर 24 मैं स्थित राव कॉलोनी में महिलाओं ने माता के भजनों के साथ चुनरी के बुटिया लगाई l इस दौरान गीता कंवर राव, अनीता कवर ( नीतू ) रेखा कंवर राव , किरण राव रेणू कंवर, पायल कंवर , ,सरला कंवर राव , मोनिका कंवर राव आदि महिलाएं मौजूद थी l
प्रतिवर्ष पैदल चुनर यात्रा में देश-विदेश के श्रद्धालु भी लेते हैं भाग........ मां के भक्त मूलचंद सैनी ने आगे बताया की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जापान ,फ्रांस ,सोदिया ,कुवैत जैसे बड़े देशों से भक्त लोग आकर माता की चुनरी यात्रा में भाग लेंगे l