भारत जोड़ो यात्रा के लिए अतिक्रमण हटवा रही सरपंच पर फायरिंग,एक को लगी गोली 7 घायल
रामगढ़,अलवर
अलवर जिले में भारत छोड़ो यात्रा को लेकर सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने के निर्देश सरपंच को भारी पड़ गए जिसमें अतिक्रमण हटवा रहे लोगों पर एक को गोली लग गई और वही 7 लोग घायल हो गए
मामला रामगढ़ विधानसभा का
मामला रामगढ़ विधानसभा के नगला बंजीरका ग्राम पंचायत का है जहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सरपंच अफसाना जिलाधिकारी अलवर के निर्देशों पर सड़क के किनारे सफाई व अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जा रही थी जहां अतिक्रमणकारियों के परिजनों के द्वारा फायरिंग कर दी गई और मारपीट भी की गई जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि सरपंच सहित छह लोग पिटाई से घायल हो गए इस मामले में पुलिस के द्वारा 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है
अतिक्रमण हटाने के दौरान सरपंच अपसीना बानो पत्नी शौकत खान उनको समझाइस करने की कोशिश करने लगीं तभी उन लोगों ने पथराव चालू कर दिया उसके बाद उनके परिजन धारदार हथियारों के साथ महिला सरपंच पर हमला बोल दिया जिसमें सरपंच अपसीना बानो और उसके पति शौकत खान के मौके पर खड़े उनके परिवार के लोगों के गंभीर चोट आईं हैं
सरपंच के परिजन शौकत के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा के चलते जिलाधीश अलवर के निर्देशों के अनुसार अलवर रामगढ़ मार्ग पर बाढ़ गांव के समीप अतिक्रमण कचरा हटाने के निर्देश मिले थे जिन्हें रविवार के दिन जेसीबी के द्वारा साफ किया जा रहा था कार्य के दौरान मास्टर सूबे खां, साहब खान,तौफीक, मूवी, साबिर, अख्तर ,अशरफी, सबीना, मैमूना ,जमशेद एवं मक्खन ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए लाठियों से हमला कर दिया सूचना पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपियों के द्वारा चलाई गई गोली एक व्यक्ति उस्मान को लग गई जबकि सरपंच अफसाना, हाजी शबन खां, मुबीन खान राहुल लियाकत एवं शौकत सलामु लाठी परसों से हुई मारपीट में घायल हो गये जहां सरपंच को गंभीर हालत में अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वही पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए अख्तर ,साहब खान , मक्खन , हाजी नूर खान ,सूबे खान,आजाद खान,तारीफ खान,लियाकत अली,अहमद अली,अरबाज खान,सलामुद्दीन खां, अब्दुल खां को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है