गुढ़ा गोड़जी पुलिस की कार्यवाही: धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार
गुढागोड़जी ( झुञ्झूनु, राजस्थान/ चौथमल शर्मा) गुढ़ा गोड़जी पुलिस ने धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने वाले फरार आरोपी श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल जाति सैन निवासी गणपतपुरा पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि 25 अप्रैल 2022 को न्यायालय अति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उदयपुरवाटी के कार्यालय से परिवादी विजय कुमार जाखड़ पुत्र फूलचंद निवासी धमोरा पुलिस थाना गुढ़ा गोड़जी बखिलाफ श्याम चौहान पुत्र गोपाल चौहान उर्फ कन्हैया लाल पुत्र मुन्नालाल निवासी गणपतपुरा मानसरोवर जयपुर के खिलाफ इस्तगासा इस आशय से प्राप्त हुआ परिवादी धमोरा निवासी है। परिवादी की जान पहचान अभियुक्त से होने के बाद अभियुक्त ने परिवादी से 2 लाख रुपए उधार ले लिए। परिवादी ने अभियुक्त से रुपए वापस मांगे तो अभियुक्त पहले तो रुपए लौटाने का झांसा देता रहा फिर अभियुक्त ने परिवादी को रुपए देने से इनकार कर दिया तथा धमकी देते हुए कहा कि मुझे आपसे धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने थे आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। थाना अधिकारी द्वारा धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के बाद फरार आरोपी की तलाश के लिए उप निरीक्षक बंशीधर के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर 13 दिसंबर 2022 को आरोपी को गणपतपुरा पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर स्थित उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक वीरसिंह, उप निरीक्षक बंशीधर, अनिल कुमार मुआ, कांस्टेबल शुभकरण, कांस्टेबल सुरेश कुमार आदि शामिल रहे