हरियाली अमावस्या पर लोहार्गल के सूर्य कुंड में कल लगाएंगे श्रद्धालु डुबकी: बोल बम तड़क बम के साथ गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुए शिवभक्त
सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में शिवभक्त कल चढ़ाएंगे कावड़
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव ) सावन मास के पवित्र महीने में इन दिनों शिवालयों में भगवान शंकर के जय कारे तो लग ही रहे हैं साथ ही निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थलों से कावड लाकर शिवभक्त भगवान शंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं l रविवार को निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में काफी दूरदराज से आए शिव भक्तों ने सूर्य कुंड में डुबकी लगाकर स्नान किया एवं बोल बम तड़क बम बोलते हुए कावड़ लेकर अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना हुए l लोहार्गल पंचायत के युवा सरपंच जगमोहन सिंह उर्फ जैकी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाली अमावस्या को ध्यान में रखते हुए लोहार्गल के कई स्थानों पर साफ सफाई करवा दी गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े l कल सोमवार को हरियाली अमावस्या होने के कारण लोहार्गल के सूर्य कुंड में अच्छी खासी तादाद में श्रद्धालु डुबकी लगाकर स्नान करेंगे एवं पुण्य कमाएंगे l सोमवती अमावस्या होने के कारण लोहार्गल के सूर्य कुंड पर भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से भी माकूल व्यवस्था की जाएगी l सावन मास का दूसरा सोमवार होने के कारण आसपास के शिवालयों में भी पूजा-अर्चना का दौर जारी रहेगा l
जगमोहन सिंह शेखावत उर्फ जैकी ( सरपंच लोहार्गल ) का कहना है कि- हरियाली अमावस्या को ध्यान में रखते हुए लोहार्गल के सूर्यकुंड पर असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था की जाएगी l श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि कोई किसी प्रकार के असामाजिक तत्व दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें l