बाघोली में पुष्कर धाम से लाई गई कावडो को हीरामल भक्तों ने जयकारों के साथ मंदिर में किया जलाभिषेक
बाघोली (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव/राकेश सैनी) गांव के हीरामल मंदिर में शनिवार को दर्जनों भक्तों ने पुष्कर धाम से लाई गई कावडो को गुरुजी सावल राम गुर्जर ने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जलाभिषेक करवाया वहीं कुछ कावडो को सेवा पति फूल चंद गुर्जर ने शिव मंदिर में जलाभिषेक करवाया गया। शुक्रवार रात्रि को कोटपूतली के बनाड़ के मासी विजय रावत के द्वारा भजन संध्या हुई जिसमें एक से एक बढ़कर कलाकारों ने भजन पेश किए। नेहड़ा भजनों के माध्यम से शिव भोले की कथा सुनाई। जागरण में महिलाओं ने नृत्य पेश कर श्रोताओं को रिझाया। दिन में प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान जीतराम गुर्जर, प्रभात राम गुर्जर,राजेश, रतन लाल सैनी विक्रम, नरेश गुर्जर,फुलाराम, प्रमोद रोहतास गुर्जर, किशन लाल सैनी,दीपक रावत, मंगल,ख्यालीराम, राकेश भगत, महेंद्र गुर्जर,छगनलाल रावत,महावीर सैनी , देवेंद्र गुर्जर, लालचंद ,दुलीचंद गुर्जर, हेतराम गुर्जर, जय राम स्टूडियो, पूरणमल गुर्जर, बुधाराम सैनी, सिंबू दयाल, लालचंद, जगदीश, मुनेश कुमार गुर्जर ,शेर सिंह विजेंद्र, जितेंद्र ,जीवण, सुरेश सैनी विकास सैनी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।