जोधपुरा के देवनारायण मंदिर में फहड के माध्यम से सुनाई भगवान की कथा: मेले में उमड़ा सैलाब
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) जोधपुरा में अरावली पहाड़ी के बीच में बसे भगवान देवनारायण महाराज के मेले में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार रात्रि को भोफो द्वारा फहड के मध्यम से भगवान की कथा का वर्णन किया गया। भोफो द्वारा नृत्य पेश कर श्रोताओं को रिझाया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अक्षय तीज पर देवनारायण भगवान का मेला भरा। पुजारी धुड़ा राम भोफा ने सुबह भगवान के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। दोपहर बाद मेला भरा। मेले में बाघोली, जोधपुरा,चक जोधपुरा, हरिपुरा,सुनारी,सुरपुरा, सराय आदि गांवों के श्रद्धालु पहुंचे। देवनारायण महाराज के दर्शन कर मन्नत मांगी। मेले में आए श्रद्धालुओं ने दुकानों पर जमकर खरीदारी की। वही महिला , बच्चों, युवकों ने झूले पर झूलकर आनंद लिया। मेला कमेटी द्वारा बाहर से आए श्रद्धालुओं की भंडारे की व्यवस्था की गई। ऊंची व लंबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें दोनों में ही राजेश सैनी जोधपुरा प्रथम रहे। इस दौरान सरपंच रोहिताश सैनी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राजेश मीणा, रतन लाल मीणा, नागरमल सेठ, रिछपाल सैनी, पूर्व सरपंच मदन लाल, विजेंद्र सैनी,दिलीप सैनी,दीप चंद सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।