पृथ्वी दिवस पर स्काउट गाइड ने किया प्रकृति भ्रमण: आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) पृथ्वी दिवस के अवसर पर वन विभाग भीलवाड़ा के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन स्काउट गाइड स्थानीय संघ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर, कुडोज किड्स स्कूल गायत्री नगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग ,माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के स्काउट, गाइड, रोवर ,रेंजर व विद्यालय स्टाफ के सदस्यों को प्रकृति भ्रमण हेतु इको पार्क हमीरगढ़ के लिए भंवरलाल बारेठ रेंजर, छोटू लाल कोली वनपाल, प्रेम शंकर जोशी सचिव स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा मधुबाला यादव संचालिका कुडोज किड्स स्कूल ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इको पार्क हमीरगढ़ में वॉच टावर, सनसेट पॉइंट, कैंपिंग साइट, गुमान ओदी, मनसा महादेव का भ्रमण करवाते हुए हरिशंकर विश्नोई सहायक वनपाल भगवान लाल अहीर वनरक्षक व मथुरा लाल जाट पशु रक्षक ने विभिन्न पेड़-पौधों तथा जीव जंतुओं के बारे में स्काउट गाइड को विस्तृत जानकारी प्रदान की इस अवसर पर पृथ्वी को कैसे बचाएं विषय पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्काउट गाइड ने भाग लिया। वन विभाग द्वारा सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 5 जून पर्यावरण दिवस पर प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता का परिणाम समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित कर दिया जाएगा। इससे पूर्व स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए रेंजर भंवरलाल बारेठ व सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने पृथ्वी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पृथ्वी को हम कैसे बचा सकते हैं, विषय पर विचार व्यक्त किए तथा कहा कि पृथ्वी की रक्षा हेतु हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिससे मृदा क्षरण रुकेगा तथा ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से पृथ्वी को बचाया जा सकेगा। सभी स्काउट गाइड ने अपने जीवन में स्काउट गाइड नियम का पालन करते हुए पशु पक्षियों से मित्रता एवं प्रकृति से प्रेम करने का संकल्प लिया।