अबैध हथियार देशी कट्टा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
वैर, भरतपुर, राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर जिले मे पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा के निर्देशन में एवं सीताराम बैरवा वृताधिकारी वृत भुसावर के सुपर विजन में प्रेम सिंह भास्कर उ॰नि॰ थाना धिकारी के नेतृत्व में थाने से गठित टीम द्वारा कंचनपुरा मोड़ के पास वैर बयाना रोड से दशरथ को मय देशी कट्टा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया। दिनांक 01.07 2023 को थाना धिकारी प्रेम सिंह भास्कर उ.नि. को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीले रंग का पाजामा व क्रीम कलर की टी-शर्ट पहने हुए तथा जिसके बाल बड़े हुए हैं गांव का कंचनपुरा मोड़ के सामने वैर बयाना रोड पर खड़ा हुआ है । जिसके पास 01देशी कट्टा है ।सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कंचनपुरा मोड़ वैर बयाना रोड रवाना की गई। जहां मुखबिर के अनुसार एक व्यक्ति दशरथ सिंह पुत्र थानसिंह जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी गुठाकर थाना वैर जिला भरतपुर खड़ा मिला। जिसको चेक करने पर 01 देशी कट्टा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस315 बोर मिला। जिन्हें मौके पर जप्त किया गया। व मुलजिम दशरथ को गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध थाना वैर पर मुकदमा पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।