तंवरगढ़ स्थित श्री लच्छीराम आश्रम पर श्री रामकथा एवं 51 कुंडी महायज्ञ के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन
वैर, भरतपुर, राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर लधु काशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर के तंवरगढ़ स्थित लाला श्री लच्छीराम घासीराम के आश्रम पर राम कथा एवं 51 कुंडी हवन यज्ञ के समापन कार्यक्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें कस्बा सहित आसपास के गांव के लोगों ने खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की । नगर पालिका चेयरमैन विष्णु महावर एवं आयोजक कमेटी के द्वारा कथावाचक आचार्य दिगंबर प्रसाद शास्त्री का माला साफा पहनाकर सम्मान किया।
तंवरगढ़ निवासी राजेश कुमार ने बताया कि 21 जून से 30 जून तक लाला श्री लच्छीराम घासीराम आश्रम पर 1500 कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा आयोजित हुई। कथावाचक आचार्य श्री दिगंबर प्रसाद शास्त्री के मुखारविंद से 9 दिन श्री राम के चरित्र की कथाएं सुनाई एवं श्रोताओं ने खूब आनंद लिया । शनिवार 51 कुंडीय महायज्ञ के बाद विशाल भंडारा आयोजित हुआ ।जिसमें कस्बा सहित आसपास के गांव के लोगों प्रसाद ग्रहण किया। प्रसादी पाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार लग गई प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।