केचमेन्ट एरिया में मेजा फिडर में पानी का गिरना, फिडर के गेट बन्द होने से रणजीत सागर तालाब पानी के लिए तरसा
गुरला,भीलवाडा (बद्री लाल माली)
गुरलाँ वर्षा ऋतु आ गई परन्तु सिचाई विभाग अभी भी कुंभकर्ण की नींद में होने कारण गुरलाँ स्थित रणजीत सागर तालाब के केचमेन्ट एरिया से गुजर रही मेजा फिडर नहर जिसमें वर्षा ऋतु का पानी फिडर (नहर) में गिरना साथ ही गुरलाँ तालाब में पानी आने का रास्ता गेट अभी भी बन्द हैं और सिचाई विभाग द्वारा गेट के पास मिट्टी डाल कर बन्द करने से केचमेन्ट एरिया का पानी गुरलाँ तालाब (रणजीत सागर तालाब) को नहीं मिल रहा है
सिचाई विभाग वर्षा ऋतु आने पर भी नहीं तो गेट खोले और मिट्टी भी नहीं हटवाई जिसका खामियाजा गुरलाँ वासियों को एवं किसानों को हो रहा है गुरलाँ, मोमी, गाडरमाला, चावडेडी के केचमेन्ट एरिया में पानी नहीं आने से जमीन का जलस्तर, पानी के तालाब, नाड़ी, नाले, कुओं पर प्रभाव देखने को मिलेगा
किसानों एवं केचमेन्ट एरिया के ग्रामीणों ने शीघ्र मेजा फिडर नहर के गेट खोलने व गेट के पास मिट्टी को हटवाने की मांग की