निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित बालकों को करुणा केंद्र ने किया सम्मानित

Jun 27, 2022 - 22:37
 0
निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित बालकों को करुणा केंद्र ने किया सम्मानित

भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा :-  राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली द्वारा आयोजित  निबंध,पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के 6 बालक, बालिकाओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। करुणा केंद्र भीलवाड़ा की जिला अध्यक्ष शकुंतला खमेसरा के मुख्य अतिथ्य एवं प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी की अध्यक्षता में आयोजित गरिमामय सम्मान समारोह मैं इन बालकों को  सम्मानित किया गया। करुणा केंद्र भीलवाड़ा के संरक्षक एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी के अनुसार सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह 19 से 25 नवंबर 2021 में विद्यालय में आयोजित हुई निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली को भेजी गई थी। जिसमें से राष्ट्रीय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में परीक्षित लक्ष्कार प्रथम पलक सुवालका द्वितीय खुशी प्रजापत तृतीय स्थान पर चयनित हुए,

इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी गवारिया प्रथम निखत शैख द्वितीय कात्यायनी माणम्या तृतीय स्थान पर चयनित हुई। जिनको राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र ,करुणा केंद्र द्वारा प्रदत्त पुरस्कार, नोटबुक प्रदान कर तिलक लगाकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि खमेसरा ने कहा कि छात्रों को अपनी कला और प्रतिभा दूसरे साथी बालकों को भी सिखानी चाहिए। प्रधानाचार्य ने बालकों की उपलब्धि पर बधाई देते हुए और अधिक मेहनत से प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया, तथा पुरस्कार प्रदान करने हेतु करूणा केंद्र भीलवाड़ा को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कुसुम तोदी ,संगीता व्यास, शशि कला शर्मा, मधु जैन, ममता शर्मा, मधुबाला शर्मा ,कमलेश माहेश्वरी, रीना पारीक, मीनाक्षी शर्मा सहित विद्यालय स्टॉफ, करुणा क्लब  सदस्य, स्काउट इको क्लब सदस्य उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................