बस में धुआं भरने से मची अफरा - तफरी, सवारियों ने शीशे तोड़कर बचाई जान
इंजन की सील टूटने से हुआ हादसा, हादसे में अनेक लोग हुए जख्मी, एक रैफर , अलवर से बहरोड़ जा रही लोक परिवहन निगम की एक बस में बर्डोद रेवाडी मोड पर अचानक विस्फोट के साथ धुंआ भरने से अफरा तफरी मच गई।
बर्डोद/ मनीष सोनी :- अलवर-बहरोड़ मुख्य राजमार्ग पर बर्डोद में रेवाड़ी मोड पर सुबह करीब दस बजे अलवर से बहरोड़ जा रही लोक परिवहन निगम की एक बस में बर्डोद रेवाडी मोड पर अचानक विस्फोट के साथ धुंआ भरने से अफरा तफरी मच गई। जिसके कारण बस में बैठे लोगों की जान पर आफत आई तो बस में बैठे लोगों ने हाथ पैरों से बस के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई। हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए। जिनको ग्रामीणों ने बर्डोद चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही एक व्यक्ति की सिर में अधिक चोट लगने के कारण उसे रैफर किया गया। बस के कंडेक्टर कुलदीप ने बताया कि बस के इंजन की सील टूटने के कारण आयल और डिजल साइलेंसर में चला गया। जिसके कारण बस में धुआं भर गया। और अफरा तफरी मच गई।
दुकानदारों और युवाओं ने दिखाई मानवता-
हादसे में अफरा तफरी की घटना के बाद घटना स्थल के समीप स्थित दुकानदारों और युवाओं ने मानवता का रिश्ता निभाते हुए जख्मी लोगों को बाइक और गाडी की सहायता से बर्डोद चिकित्सालय में भर्ती कराया।
ये लोग हुए घायल-
राहुल बेरोज, धर्मपाल ढेलावास, पतराम जिंदौली, भानुप्रकाश अलवर, सुनीता सहित अन्य लोग घायल हुए। साथ ही हंसराज साहलावाश (हरियाणा) के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे रैफर कर दिया गया।