सक्षम अलवर अभियान के तहत आवासीय ब्रेल प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ: खेतो में जाकर लिया फसलो मे हुए नुकसान का जायजा
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम मे कस्बे स्थित मानव विकास संस्थान द्वारा संचालित उत्कर्ष इंस्टीटयूट मे सक्षम अलवर अभियान के तहत आवासीय ब्रेल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ अलवर जिला कलेक्टर डा. जीतेन्द्र कुमार सोनी के मुख्यातिथ्य मे किया गया। ब्रेल प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आते ही जिला कलेक्टर सोनी ने एक छायादार पेड़ लगाया तथा दिव्यांग बच्चो के साथ बैठ कर उनके हाल जाने और फोटो सूट करवाया।
मुख्यातिथि ने अपने भाषण मे कहा कि ये बच्चे बेसहारा या बेचारे नहीं है ईश्वर ने थोड़ा कुछ इनसे छीना है तो उससे ज्यादा इनको दिया भी है। ये बच्चे होनहार होते है ये सब कुछ कर सकते है और जो माताए इन विशेष योगजन बच्चो को अपनी गोद मे भरोसा लेकर बैठी है वो बहादुर माताएं है। ये अपने बच्चो को हर सूरत मे कामयाब देखना चाहती है और ये कामयाब होगें भी।
जिनकी बुद्धी छोटी होती है उनको इन दिव्यांग बच्चो मे कमी नजर आती है। इनमे हमसे कई गुण ज्यादा पवित्र है। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर कलेक्टर ने बच्चो को ब्रेल लिपी सिखाने की सलेट व किताब भेट की। कार्यक्रम मे दिव्यांग बच्चो ने मुख्यातिथि के स्वागत मे सांस्कतिक प्रस्तुतियां दी।
अलवर कलेक्टर डाक्टर सोनी ने इस समय किसान की फसल बर्बाद होने के दुख को समझते हुए स्वयं ही खेतो पर पहुंच गये और स्शयं ने ही अपनी आखो से ही किसान के संकट को देखते हुए मौके पर ही रैणी एसडीओ व तहसीलदार रैणी को खेतो की गिरदावर तैयार करने के निर्देश दिए और किसान के नुकसान को देखकर दुखी मन से कलेक्टर अलवर ने बोला कि किसान विकट परिस्थिति मे भी खडा रहता है और प्रकृति के प्रकोप से भी घबराता नही है और फसल पैदा कर देश को अन्न देता है इसलिए ही तो किसान को अन्नदाता कहा गया है। इस दौरान संस्थान के निदेशक आर.सी. मीना, रैणी एसडीएम अनिल सिंघल, रैणी बीडीओ कालूराम मीना, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रविकान्त, ग्राम पंचायत सरपंच भारती बैरवा,सरपंच प्रतिनिधी धर्मचन्द,पूर्व सरपंच छोटेलाल,जिला परिषद सदस्य आशा श्रीकान्त सैदावत, आशा सुमन, लॉईन्स कलब के अध्यक्ष अशोक जैन तथा अनेक मिडियाकर्मियो सहित सैकड़ो ग्रामवासी व बच्चे मौजूद थे।