दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे रोड की पुलिया के नीचे मिला सात दिन पुराना सड़ा गला शव: क्षेत्र में फैली सनसनी
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज)अलवर जिले के नोगावां पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रसगण गांव के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के समीप अंडरपास में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अज्ञात बदमाश टैक्सी को लूट कर और चालक की हत्या कर कर शव को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के समीप पटक गए। शव की पहचान फरीदाबाद निवासी विशाल सिंह पुत्र शिवम् राजपूत टैक्सी चालक के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद निवासी 42 वर्षीय विशाल सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से 19 सितंबर को अलवर के लिए सवारी लेकर आया। अलवर में यह सवारी लेमन ट्री होटल में छोड़ी ।तब तक वह देहली निवासी टैक्सी मालिक के संपर्क में था ।अलवर से रवानगी होने के बाद इसका संपर्क नहीं हो पाया ।गाड़ी मालिक ने इसकी रिपोर्ट अलवर के अरावली बिहार पुलिस थाने में दर्ज कराई।
अरावली विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि कोई डेड बॉडी रसगन गांव के पास अंडरपास में पानी में पड़ी हुई है पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसकी पहचान विशाल सिंह के रूप में हुई जिसकी रिपोर्ट अरावली बिहार पुलिस थाने में ही दर्ज थी। पुलिस ने परिजनों और टैक्सी मालिक को सूचना दे दी और वह नौगावा पहुंचे। मृतक का पोस्टमार्टम रामगढ़ के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र कराया गया ।
पुलिस के अनुसार जिस टैक्सी को लेकर जा रहा था उसका पता नहीं चला है तो यह निश्चित रूप से टैक्सी लूट की घटना है। नौगांवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नौगावां थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया कि इस मामले का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
इधर टैक्सी मालिक हरविंदर सिंह निवासी दिल्ली ने बताया कि 19 सितंबर को 2:00 बजे एयरपोर्ट से सवारी लेकर अलवर के लिए रवाना हुआ था अलवर 6:30 बजे लेमन ट्री में उसने सवारी छोड़ी उसके बाद 7:30 बजे उससे बात हुई तो वह अलवर से निकल चुका था और बताया कि 12:00 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगा 12:00 बजे जब वह नहीं पहुंचा तो उसकी गाड़ी की लोकेशन रोड पर अज्ञात सड़क पर खड़ी हुई बताई गई थी तब टैक्सी चालक के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह घर पर नहीं आया है । उन्होंने बताया कि चालक विशाल सिंह का शव दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस सुबह के पास मिलने कि सूचना पर वो नौगावां पहुंचे। नौगावा थाने में चालक को हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।