बर्डोद-बाटखानी सड़क मार्ग पर गहरी खाई दे रही हादसों को आमंत्रण, ग्रामीणों ने दुरूस्त कराने की मांग
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/मनीष सोनी) कस्बे में बर्डोद-बाटखानी सड़क मार्ग पर हरिजन बस्ती के समीप सड़क किनारे कई महिनों से गहरी खाई बड़े हादसे को आमंत्रण दे रही है। कस्बे के मेजर अमीलाल, श्रीराम मास्टर, महावीर सैनी, रमेश चन्द्र, शेर सिंह बंजारा, मोनू बागड़ी, दिनेश कुमार, सुभाष, सुरेन्द्र कुमार, सहित अन्य लोगों ने बताया कि गत दिनों तेज हुई बारिश के कारण उक्त सड़क मार्ग के किनारे की मिट्टी पानी के तेज़ बहाव के कारण बह गई। जिसके बाद से यहां पर गहरी खाई बनी हुई है। जो बड़े हादसे को आमंत्रण दे रही है। सड़क के समीप कोई सपोट नहीं है। कोई भी वाहन चालक सड़क किनारे आया तो संभवता वह गहरी खाई में गिरेगा। उन्होंने बताया कि यह सड़क मार्ग औधोगिक क्षेत्र नीमराना ए़ंव शाहजहांपुर जाने के लिए सुगम होने के कारण कस्बा सहित दुर दराज के व्यापारी, मजदुर, कामगार, सहित अन्य लोग सड़क मार्ग पर दुपहिया वाहन चालकों सहित चौपहिया वाहन चालकों की दिन रात आवाजाही बनी रहती है। साथ ही रात्रि में अंधेरे के कारण हादसा होने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से तत्काल समस्या समाधान करने की मांग की है।