कोरोना संक्रमण अभी टला नही और जगह जगह लगे गंदगी के ढेर, संक्रमण फैलने की आशंका
बर्डोद (अलवर, राजस्थान) कस्बा क्षेत्र में इन दिनों विभिन्न स्थानों पर लगे गंदगी के ढेर से आमजन परेशान हैं। गंदगी के ढेर से उठती बदबु और विचरण करते जानवरों से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। ग्राम पंचायत की अनदेखी के कारण कस्बा क्षेत्र मे सफाई व्यवस्था चौपट पडी हुई है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बर्डोद का सफाई टेंडर मार्च माह में पूर्ण हो चुका है। जिसके बाद पूरा एक माह बीत जाने के बाद भी कस्बे में सफाई व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाए गए। जबकि स्वंय प्रदेश सरकार और जनप्रतिनिधि भी बीमारियों से बचने के लिए साफ सफाई की बात कहते है। कस्बे के ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में सफाई कार्य के लिए मात्र एक या दो ही व्यक्ति को नियुक्त कर रखा है। जो कि सिर्फ औपचारिक रूप से कुछ चुनिंदा जगहो सफाई ( सिर्फ झाडू) निकाले है। कस्बे मे जगह जगह लगे गंदगी के ढेर और गंदगी से अटे पडे नाले इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कस्बे मे सफाई व्यवस्था कैसी है। वहीं पंचायत के पदाधिकारी कागजो में पंचायत की सफाई व्यवस्था को चकाचौंध बताते हैं। ग्रामीणों ने पंचायत ए़ंव उपखंड अधिकारियों को कस्बे में सफाई व्यवस्था की समस्या को दुरुस्त करने की मांग की है