जल जीवन मिशन योजना में गांव के बेरोजगार युवा भी कार्य करने हेतु पात्र
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)कमलेश जैन
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई जल मिशन योजना के अंतर्गत गांव के बेरोजगार युवा भी कार्य करने हेतु पात्र हैं।
बेरोजगार युवक कम से कम 10वीं या 12वीं कक्षा पास हो।
युवक के पास दसवीं या 12वीं का मार्कशीट उपलब्ध हो।
बेरोजगार युवा शारीरिक फिट हो।
बेरोजगार युवा किसी भी जातियां समुदाय से हो सकता है।
बेरोजगार युवा जो ₹6000 तक की मानदेय तक कार्य कर सके वह इस योजना से जुड़ सकते हैं।
इस योजना में महिला और पुरुष दोनों पात्र हैं।
अलग-अलग क्षेत्र में स्किल पूर्ण व्यक्ति अपने स्किल के हिसाब से जोब प्राप्त कर सकते हैं। जैसे मिस्त्री या प्लंबर या हेल्पर आदि
बेरोजगार युवक के सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पहचान और मार्कशीट 10वीं या 12वीं कक्षा की, अन्य उपलब्धि या वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट आदि लगा सकते हैं।
फोर्म में युवक से संबंधित संपूर्ण जानकारी व बैंक खाता विवरण व स्किल के संबंधित जानकारी पूर्णता भरे,
फॉर्म को जल शक्ति मंत्रालय या पेयजल विभाग में जाकर जमा करवाए यह अपने तहसील स्तर पर उपलब्ध है।
यानी जल जीवन मिशन योजना के अधिकारियों को यह फॉर्म दे।
₹6000 प्रति महीने मिलेंगे
जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य करने वाले मजदूर या हेल्पर को₹6000 प्रति महीने दिए जाएंगे हालांकि यह पैसे निरंतर बढ़ाए जाएंगे लेकिन पहले कार्य करने वाले मजदूर लेवल को सिर्फ ₹6000 दिए जाएंगे इस श्रेणी में सिर्फ ₹6000 बाकी अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से जैसे प्लंबर या राजमिस्त्री अधिक राशि प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा मानदेय में सिर्फ ₹6000 प्रदर्शित किए हैं। जल जीवन मिशन योजना के आधिकारिक पोर्टल पर इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करें ।
जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर तक जल पहुंचाया जाता है । गांव के बाहर टैंक लगाकर पूरे गांव में पानी सप्लाई हर घर में नल लगाकर किया जा रहा है ।इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं।