सकट के थाई वाले हनुमान मंदिर में हुआ भजन संध्या का आयोजन
सकट.कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित श्री थाई वाले हनुमान मंदिर में रविवार को भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर के पुजारी पं रूप किशोर जैमन ने बताया की भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ सखी मंडल सकट की महिला कलाकार गीता पारीक ने गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है भजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। वही महिला कलाकार ममता मीणा ने अपने भक्तों के घर तुम गए थे गिरधर यह पता है जमाने को,,, सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति देखकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
साथ ही महिला कलाकार सुनीता जैमन व सीमा चौधरी ने खाटूश्यामजी का भजन आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के,, हारे के सहारे आजा तुझे दास पुकारे,,,, व बजरंग बली का भजन मेरी लाज रखना बजरंग बली जैसे भजनों की प्रस्तुतियां देकर सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमयी में बना दिया। इस दौरान भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इस मौके पर मंदिर को आकर्षण रोशनी से सजाया गया वहीं मंदिर में विराजित हनुमान जी की प्रतिमा की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। भजनों संध्या कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ किया गया। इस दौरान हनुमान जी को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सुशील, प्रकाश, मुरारी, नरेंद्र, सरिता पागवाल, कमलेश, प्रेम,अनेश, सरोज, सावित्री, गीता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट