एक महीने पहले लापता हुआ गुड़ा गांव का युवक नही लौटा घर: मां पुलिस थाने का लगा रही चक्कर, नहीं हुई कोई कार्रवाई
गुढ़ा गोड़जी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गुड़ा गांव का लालचंद ड्राइवर है जो 6 अप्रैल को सिंघाना के राजू नाम के गाड़ी मालिक के गाड़ी चलाने जाता है। 9अप्रैल को लालचंद को फोन आया की मां ये लोग मुझे मार देंगे। उसके बाद आज तक उससे बात नही हो पाई। घरवालों ने गाड़ी मालिक राजू से बात की तो राजू ने कहा की वह तो पागल हो गया है और गाड़ी छोड़कर चला गया है। घरवालों ने रिपोर्ट दर्ज कराने गुढ़ा थाना गए वंहा उन्हे चौकी जाने की बात कही उसके बाद एसपी के पास गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुढ़ा थाने में एमपीआर दर्ज कर ली गई लेकिन फिर भी कोई करवाई नही हुई। पत्नी ने कोर्ट के जरिए इस्तगासा दायर किया गया लेकिन संबंधित अधिकारी छूटी पर होने से कोई करवाई नही हुई। लालचंद की मां ने बताया की 9 अप्रैल को फोन पर बेटे की रोती हुई आवाज सुनी थी की ये लोग मुझे मार देंगे और फोन कट गया उसके बाद आज तक बेटे की आवाज सुनने को तरस रही है वहीं पत्नी का रो रो के बुरा हाल है। लालचंद के दो बेटी है।