उदयपुरवाटी में स्काउट गाइड प्रारंभिक शिविर का आयोजन
उदयपुरवाटी (एस एस राव)
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ गुढ़ा गोड़जी का प्रारंभिक शिविर शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू उदयपुरवाटी में आयोजित किया गया। एडिशनल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदयपुरवाटी बृजलाल देवठिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकरी झुंझुनूं के आदेशानुसार स्काउट गाइड का यूनिट लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण से पूर्व एक दिन का प्रारंभिक प्रशिक्षण शिविर आवश्यक होता है की अनुपलना में ब्लॉक उदयपुरवाटी के 59 अध्यापक,अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर की मेजबानी सुनीता मीना प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू उदयपुरवाटी द्वारा की गई। संचालक मंडल में दर्शना सैनी हरिराम मोरवाल, सुनीता मीना, सत्यपाल कांटीवाल शामिल थे। सत्यपाल कांटीवाल सचिव स्थानीय संघ गुढा गोड़जी ने शिविर संचालक की प्रभावी भूमिका निभाई। एडिशनल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया की बच्चों में संस्कारों के अभाव में अपराध बढ़ रहे हैं। स्काउट गतिविधि ही संस्कारों का पोषक है। क्यों न हम इससे जुड़कर अपना व देश दुनियां का भला करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। सत्यपाल कांटीवाल ने स्काउटिंग को संस्कारों की पाठशाला बताकर इस से जुड़ने पर जोर दिया।