उदयपुरवाटी में अंतिम दिन बारह लोगों किया नामांकन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन छह नवम्बर को बारह लोगों ने नामांकन दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी कल्पित शिवरान के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बारह लोगों की ओर से नामांकन दाखिल किए गया। जिसमें भगवानाराम सैनी ने कांग्रेस से, पूर्व संयुक्त निदेशक कृषि रामकरण सैनी ने कांग्रेस से, संदीप सैनी ने बसपा व निर्दलीय के रूप में, मीनू सैनी ने निर्दलीय, कृष्ण कुमार उर्फ केेके सैनी ने कांग्रेस से, सुभाष चंद्र सैनी निर्दलीय, रामसिंह ने बहुजन मुक्ति पार्टी, राजेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, विकास गिल ने आरएलपी व निर्दलीय, राजेन्द्र गुढा ने शिवसेना व निर्दलीय, निशा गुढा ने निर्दलीय, प्रताप सिंंह शेखावत ने बहुजन समाज पार्टी से नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा पहले शुभकरण चौधरी भाजपा से और पुष्पा सैनी सीकर कांग्रेस से नामांकन दाखिल कर चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल चौदह लोगों ने बाईस नामांकन दाखिल किए है। नामांकन के बाद अब नामांकन पत्रों की जांच होगी। जिसके बाद नौ नवम्बर को नाम वापसी के बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।