आतिशबाजी के खिलाफ निकाली गई जन जागरूकता रैली
थानागाजी (अलवर/रितीक शर्मा) सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपेशन बाल आश्रम द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम बास गोरधन , बास नरबद , डुमोली व जैतपुर गुजरान में बाल पंचायत व स्कूली बच्चों के द्वारा दीपावली पर पटाखों का बहिष्कार करने के लिए लोगों को पटाखों से होने वाले दुष्परिणाम पटाखों से जहरीली गैस निकलती है जो हानिकारक होती हैं साथ ही पटाखा फैक्ट्री में बच्चों से काम कराया जाता है अतः इस बार एक दिया जलाएं , करुणा की रोशनी फैलाएं के बारे मे जानकारी देने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई , जिसमे बच्चों द्वारा जागरूकता नारे लगाते हुए गांव के गली मोहल्ले में जा कर लोगों को जागरूक कर आतिशबाजी नही करने का संदेश दिया गया l इस अभियान में दीपावली तक अभियान चलाया जाएगा जिसमे लोगों को जागरूक करने के लिए दीवार लेखन व डोर टू डोर संपर्क किया जाएगा l इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ , युवा मंडल , महिला मंडल सदस्य, बाल पंचायत, स्कूली बच्चों सहित सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कैंपेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे l