कठूमर विधानसभा क्षेत्र में दस विधायक प्रत्याशी नामांकन पत्र हुए जमा
कठूमर (अशोक भारद्वाज):- विधानसभा चुनाव के विधायक प्रत्याशी के नामांकन जमा कराने को लेकर सोमवार को अंतिम दिन डीजे व जुलूस के साथ अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र जमा कराने पहुंचे कस्बे में पूरे दिन चहल पहल रही। वहीं विधायक प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के सुनील बेरवा, बसपा पार्टी के दिनेश, निर्दलीय मंगल राम, ठाकूर सिंह पंवार, मोती लाल,करण चन्द ने अपने नामांकन पत्र निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी एसडीम सुनील झिगोनिया को सौंपे। वही इस दौरान निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूर्व में भाजपा से रमेश खींची, कांग्रेस से संजना जाटव, निर्दलीय खुबीराम वाल्मीकि, जल सिंह सहित कुल 10 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। 8 नवंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी 3:00 बजे नामांकन पत्र सूची बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। 9 नवंबर को विधायक प्रत्याशी 3:00 बजे तक वापसी कर सकेंगे।
इससे पूर्व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डीजे व जुलूस के साथ अपना नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे तो वहीं मंगल राम करीब दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ अपना नामांकन पत्र जमा कराने पहुंचे तथा ठाकुर सिंह पवार ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र जमा कराया ।