लोहार्गल से लाई गई कावड़ो का बाघोली के प्राचीन शिव मंदिर में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के बागोली में लोहार्गल से लाई गई कावडो का गांव के पावर हाउस के पास प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार को शिव भक्तों ने कांवड़ चढ़ाकर जलाभिषेक किया गया। शिव भगत किशन लाल सैनी ने बताया कि श्याम मित्र मंडल के भक्तों का जत्था रविवार रात्रि को लोहार्गल के लिए रवाना हुआ।
भक्तों ने पवित्र धाम लोहार्गल में स्नान कर भोले के जयकारों के साथ देर रात को रवाना हुए। रास्ते में कांवडियों का जगह-जगह स्वागत हुआ। गांव की सीमा पर पहुंचने पर समाजसेवी बीएल सैनी ने डूंगरी की ढाणी में कांवड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया। वही भक्तों को जलपान करा कर सेवा की। उसके बाद शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर कावडो का जलाभिषेक किया। इस दौरान कांवड़ लाने वाले भक्त चंद्रकांत सैनी, किशन लाल सैनी, मोहनलाल भजनी, शिबू दयाल बायल, महेश सैनी भगत, बद्री प्रसाद टेलर, विकास कुमार सैनी, किशन लाल मीणा, सुरेश कुमार कंप्यूटर सेंटर, जीता राम, बलाराम, ख्यालीराम, विकास कुमार, रामलाल सैन , राकेश कुमार स्टूडियो सहित कई भगत गण मौजूद थे।