बाघोली में गाजे-बाजे के साथ ईसर गणगौर की सवारी निकाली: गणगौर मेले में ऊंट घोड़ी दौड़ प्रतियोगिता
बाघोली (राकेश सैनी)
बाघोली गांव में शुक्रवार को बिजू सिंह व फ़ूल सिंह की कोटडी से ईसर गणगौर की गाजे-बाजे के साथ सवारी निकाली गई।
बिंजु सिंह की कोटडी में ईसर गणगौर की पूजा अर्चना की गई। सरपंच प्रतिनिधि शक्ति सिंह शेखावत ने गणगौर की सवारी को रवाना किया। जो मुख्य बाजार होती हुई गाजे-बाजे के साथ गणगौर चौक में पहुंची। वहां पर नव विवाहित महिलाओं ने गणगौर की पूजा अर्चना कर कुए पर ले जाकर विसर्जन किया।
गणगौर चौक में मेला भरा मेले में ऊंट घोड़ी दौड़ प्रतियोगिता हुई। छोटे बच्चों की कुश्ती करवाई गई। इधर फूल सिंह की कोटडी से गाजे की बाजे के साथ ईसर गणगौर की सवारी को पूर्व सरपंच भगवान सिंह शेखावत के नेतृत्व में रवाना किया गया जो सोबली की ढाणी स्थित पुराने कुए पर लाई गई। वहा पर महिलाओं ने पूजा अर्चना की। इस दौरान बनवारी लाल जोशी, नटवरलाल शर्मा, विजय सिंह, शिबू सिंह, संजय अग्रवाल, लालचंद सेन,शंकर सिंह, जय सिंह, अर्जुन सिंह, राकेश सैनी, विक्रम जांगिड़, नागरमल सैनी, दौलत राम सेन, रमेश शर्मा ,मालाराम गुर्जर ,प्रभात मीणा, किशोर सेन, मक्खन लाल मीणा, लक्ष्मण गुर्जर , बचना राम, कालूराम गुर्जर, रोहिताश धारा सिंह मीणा नारायण सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।